सौरबाजार. उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त जीएम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी जवाहर पासवान के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग उनके पुत्र मनीष व राज सागर ने पुलिस से किया है. उन्होंने कहा है कि हत्या में शामिल सरोज पासवान व सनोज पासवान को पुलिस घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि दोनों को चोरी छिपे घर आते-जाते देखा जाता है. पुलिस हत्या में शामिल एक व्यक्ति रमेश पासवान को गिरफ्तार करने के बाद सुस्त पड़ गयी है. मृतक की पत्नी फुल कुमारी देवी ने कहा कि उनके पति के तीनों हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं. साथ ही उन्होंने लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को भी आवेदन देकर उन्हें कर्मी के तौर पर नहीं रखने की मांग की. घटना से पहले वे दोनों इसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सहायक के पद पर काम करते थे. मालूम हो कि परिजनों ने जवाहर पासवान की हत्या उनके ही परोसी रमेश पासवान, सरोज पासवान व सनोज पासवान द्वारा रास्ते के मामूली विवाद में पीट पीट कर 17 अक्टूबर को खजुरी स्थित उनके आवास पर कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है