21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के खिलाफ किया अनशन शुरू

शिक्षा विभाग के खिलाफ किया अनशन शुरू

डीईओ एवं कार्यपालक अभियंता के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सहरसा . जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता शिक्षा विभागपर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं करने के विरोध में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान ने सोमवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया. अनशनकारी दिलखुश ने बताया कि 11 सूत्री मांगों में पहली मांग यह है कि महिषी अंचल के मध्य विद्यालय धनोज धर्मपुर के प्रधानाध्यापक को डीपीओ प्रकाश रंजन द्वारा गबन के आरोप में निलंबित किया गया था. लेकिन उनको डीईओ ने ज्वाइन करा दिया जो घोर अन्याय को दर्शाता है. आखिर बिना जांंच के किस आधार पर उन्हें वापस ज्वाइन कराया गया. उन्होंने कहा कि अपूर्वा उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवाहाट का मरम्मत कार्य विद्यालय स्तर से हो जाने के बाद फिर से वही कार्य का प्राक्कलन तैयार कर शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा संवेदक से मिलीभगत करके पैसा का निकासी कैसे करायी गयी. लोकसभा चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी कार्यपालक अभियंता व डीईओ किस आधार पर बिना विभागीय सूचना पट पर दिए, ना ही टेलीग्राम ग्रुप में दिए, ना ही जिले के एनआईसी पोर्टल पर दिए बगैर गुप्त तरीके से निविदा किस आधार पर बेच रहे थे. उन सभी निविदाएं को रद्द किया जाये. मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाले एजेंसी प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से बच्चों के दैनिक उपस्थिति पंजी में अधिक से अधिक संख्या पोर्टल पर अपलोड कर लाखों रुपए महीने का गबन कर रहा है. जिसकी जांच अब तक नहीं की गयी. जांच करके दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाये. बेंच डेक्स सप्लाई करने वाले एजेंसियों से मोटी रकम लेकर बिना गुणवत्ता का जांच किए बगैर सप्लाई ले लिया जाता है. वह भी भुगतान पंजी पर अधिक संख्या लेकिन विद्यालय स्तर पर जांच के क्रम में कम संख्या पाया जाता है. लेकिन उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई विभागीय स्तर से नहीं होती है. इसके अलावे अन्य मांगों को लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया है. अनशन स्थल पर राजद के नगर निगम महासचिव रूपेश यादव, निरंजन कुमार, सूरज कुमार, आनंद कुमार, रोशन कुमार, पारस कुमार, शुभंकर यादव सहित अन्य युवाओं ने अपना समर्थन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें