मुंगेर बनाम पटना का मुकाबला आज सहरसा. राज्य स्तरीय बालक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से जिला मुख्यालय के दो मैदान में आयोजित होगी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को को जिलाधिकारी वैभव चौधरी व पुलिस अधीक्षक हिमांशु प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. प्रतियोगिता में सभी 38 जिले के कुल 608 खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय क्रिकेट अंडर 14 बालक प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आगामी 16 नवंबर तक राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता आउटडोर स्टेडियम व पटेल मैदान में होगी. खेल प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस अवसर पर संपूर्ण राज्य के 38 जिलों से 608 खिलाड़ी 76 दल प्रभारी व 16 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नॉकआउट पद्धति पर होगा. जिसके तहत जिस जिले का मैच जिस दिन आयोजित होगा उस जिले का आगमन एक दिन पूर्व जिला में होगा. जो जिला जिस दिन मैच हार जायेगी वह उसी दिन खेल प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी. जानकारी देते खेल पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद मुंगेर बनाम पटना, मधुबनी बनाम समस्तीपुर, वैशाली बनाम जहानाबाद, मुजफ्फरपुर बनाम शिवहर, सीतामढ़ी बनाम अरवल, सुपौल बनाम किशनगंज के बीच नॉक आउट मैच होगा. इसमें सफल टीम का दूसरे दिन दूसरे जिले की टीम से मैच होगा. उन्होंने बताया कि हारने वाली टीम तत्काल मैच से बाहर हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है