सौरबाजार . पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने गुरुवार को बैजनाथपुर थाना का निरीक्षण किया. साथ ही थानाध्यक्ष अरमोद कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देने के बाद थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित दुर्गास्थान में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या से अवगत होकर उनके समाधान का अधिकारियों को निर्देश दिए. बैजनाथपुर थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लगातार पुलिस गश्ती करने के साथ बैंकिंग प्रतिष्ठानों, ज्वेलरी प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, स्कूलों जैसे प्रतिष्ठानों की सतत निगरानी करने व लंबित मामलों का निष्पादन, फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश देते थाना परिसर को साफ रखने की हिदायत दी. पुलिस अधीक्षक ने तीरी दुर्गा स्थान में जनसंवाद के माध्यम से लोगों को पुलिस के कामों में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपलोगों की कोई समस्या हो तो निर्भिक होकर पुलिस को सूचना दें व त्वरित कार्रवाई होगी. देर से पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यालय में कुछ जरूरी कार्य रहने के कारण विलंब हुई. पुनः आकर यहां के लोगों से मिलकर समस्या का समाधान किया जाएगा. मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, मुखिया हरिनंदन सादा, प्रतिनिधि नवल किशोर यादव, सरपंच श्रवण पौदार, पैक्स प्रतिनिधि रविंद्र यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, उमेश प्रसाद यादव, भारत यादव, गणेश पटेल, महावीर यादव, मनोज यादव, रामकुमार यादव, सुमन झा, पप्पू कुमार, हेमकांत झा, नरेश पंडित , मकसुदन मंडल अमित कुमार पिंटू, टुल्लू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है