13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 पर नहीं हुआ संपर्क, तो ठेला ही बना मरीज का सहारा

Delay in Ambulance: 102 नंबर एंबुलेंस से संपर्क नहीं होने से परिवार वाले आनन-फानन में ठेले से ही बेलापुर के 65 वर्षीय फेकन राम नामक वृद्ध मरीज को लेकर रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और भर्ती कराया.

Delay in Ambulance: रोहतास नगर पंचायत के बेलापुर में शनिवार की देर रात 102 नंबर एंबुलेंस से संपर्क नहीं होने से परिवार वाले आनन-फानन में ठेले से ही बेलापुर के 65 वर्षीय फेकन राम नामक वृद्ध मरीज को लेकर रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ी. उसके बाद अस्पताल ले जाने के लिए 102 नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ.

Delay in Ambulance: ठेला बना मारीज का सहारा

इसके बाद ठेले पर ही ले जाकर भर्ती किया गया. इसके बाद रोहतास पीएचसी के चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुज चौधरी ने कहा कि एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मियों का संपर्क नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. कॉल आने पर किसी को भी तत्काल भेजा जाता है. 102 का कॉल सेंटर पटना में है.

Saharsa News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें