16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने प्रशिक्षु जवान को मारी गोली, घटनास्थल पर पहुंचे वरीय अधिकारी

सहरसा के जेल गेट मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने प्रशिक्षु जवान मुंगेर जिला निवासी संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी जवान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी, एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रभारी मेजर राजेश्वर सिंह, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अपर थानाध्यक्ष दरवेश कुमार, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

सहरसा : शहर के जेल गेट मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने प्रशिक्षु जवान मुंगेर जिला निवासी संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी जवान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेश चौधरी, एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रभारी मेजर राजेश्वर सिंह, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अपर थानाध्यक्ष दरवेश कुमार, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से पीठ में मारी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रशिक्षु जवान सहरसा स्टेडियम में कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये प्रशासनिक कैंप में ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन जा रहा था. जेल गेट मोड़ के पास बदमाशों ने पीछे से प्रशिक्षु जवान की पीठ में गोली मार दी. घायल जवान ने बताया कि बीती 29 फरवरी को वह सहरसा जिला बल में योगदान दिया था. साथ ही पुलिस लाइन स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये कैंप में पांच बजे से निर्धारित ड्यूटी कर वापस जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार जख्मी कर दिया.

जेल गेट बैरियर पर तैनात जवान की पड़ी नजर

घटनास्थल से चंद कदमो की दूरी पर जेल गेट बैरियर पर तैनात जवान गणेश भगत की नजर पड़ने घायल प्रशिक्षु जवान पर पड़ी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से जवान और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डीआईजी सुरेश चौधरी ने बैरियर पर तैनात जवान गणेश भगत से पूछताछ की.

घायल प्रशिक्षु जवान ने जेल बैरियर के जवान को आवाज देकर बुलाया

जेल गेट बैरियर पर तैनात जवान ने बताया कि एक चारपहिया वाहन पर कुछ लोग सवार होकर जेल की ओर आ रहे थे. उन्हें रोके जाने पर उनलोगों ने कैदी को खाना और कपड़ा देने आने की बात कही. उन्हें बताया कि कोरोना के कारण मुलाकात की व्यवस्था पर रोक लगी है. इसके बाद वे वापस चले गये. इसके बाद वे लोग गाड़ी मोड़ कर जाने लगे कि कांख में लाठी लिये प्रशिक्षु जवान ने आवाज दी कि उसे गोली मार दी गयी है. प्रशिक्षु जवान के नजदीक जाने पर पता चला कि उसकी पीठ से खून निकल रहा है.

पुलिस ने हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन शुरू कर दी है. मुंगेर स्थित घर में भी कुछ विवाद की बात सामने आ रही है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जवान खतरे से बाहर है.

सुरेश चौधरी, डीआईजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें