छठ मेला प्रांगण में बने रंगमंच का विधायक ने किया उद्घाटन सौरबाजार . प्रखंड के अजगैवा पंचायत स्थित भेलवा गांव के मेला प्रांगण में शुक्रवार को सहरसा के विधायक सह विधानसभा सचेतक डॉ आलोक रंजन ने 12 लाख 98 हजार की लागत से बने रंगमंच का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार हमेशा लोगों के हित के लिए काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि आज बिहार के साथ पूरा देश विकास की नई उंचाई पर पहुंच रहा है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को नेता नहीं जनता का सेवक बताते कहा कि असली नेता जनता होती है. जिसके बल पर ही कोई विधायक एवं सांसद बनते हैं. उन्होंने इस मेला के आयोजन समिति की सराहना करते कहा कि यह समाज को विकास की ओर ले जाने की अच्छी सोच है. मेला आपसी भाईचारा व मेल-मिलाप का माध्यम होने के साथ समाज के विकास का भी माध्यम है. उद्घाटन मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक को पाग व चादर से सम्मानित किया. सरयूग प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं कुंवर पंडित के संचालन में सभा को जिप सदस्य प्रतिनिधि संतोष मेहता, मुखिया प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव, भाजपा नेता अनमोल भगत, मनोज यादव, जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैलाश साह सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है