14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप विजेता कबड्डी टीम को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

उप विजेता कबड्डी टीम को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

सहरसा . बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तहत भागलपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा 26 व 27 जनवरी को नारायणपुर में बिहार स्टेट सीनियर महिला, पुरुष गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें उप विजेता बनने पर पुरुष टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जानकारी देते जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, लखीसराय, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, वैशाली, सहरसा व भागलपुर की महिला व पुरुष टीम ने भाग लिया था. जिसमें सहरसा पुरुष टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. सभी खिलाड़ियों को गुरुवार को स्टेडियम परिसर में कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधान पार्षद कोसी डॉ अजय कुमार सिंह, मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार, पूर्व प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष डॉ.आर के रवि, पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील झा, पूर्व सचिव मनोरंजन सिंह, महापौर बैन प्रिया, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, जिला परिषद सदस्य विनीत कुमार सिंह बिड्डू, बिहार विकास मोर्चा संयोजक सोनू तोमर, नगर पंचायत बनगांव उपाध्यक्ष रूपेश कामत, एथलेटिक्स सचिव रौशन सिंह धोनी, हॉकी संघ सचिव सुनील झा, निगम पार्षद फिरोज आलम, राजेश कुमार सिंह, सिंको सिन्हा, ताबिश मेहर, पंकज यादव, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, पूजा कुमारी, अंशु मिश्रा, सैयद समी अहमद, अकरम अली, एथलेटिक्स कोच रोहित राज सहित अन्य ने सभी खिलाड़ी को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें