पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु पहुंचे बख्तियारपुर थाना सिमरी बख्तियारपुर. पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु बख्तियारपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने एक दिसंबर को चौथे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनीशा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान, बीडीओ जयकिशन, सीओ शुभम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव पूरा कराने को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बूथ पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो. बूथ पर हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया. साथ ही जो लोग समस्या उत्पन्न कर सकते है उन पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा में कराई जायेगी. इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण रूप से भयमुक्त चुनाव संपन्न कराया जायेगा. साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है