16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम सेवार्थ उत्कृष्ट योगदान करने वाले व खेल के क्षेत्र में सम्मान पाने वालों को किया गया सम्मानित

बम सेवार्थ उत्कृष्ट योगदान करने वाले व खेल के क्षेत्र में सम्मान पाने वालों को किया गया सम्मानित

सहरसा . देवघर कांवरिया पथ स्थित प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला पर बम सेवार्थ उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले व राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वालों को मंगलवार को शिक्षक समुदाय, खेल प्रेमियों व समाजसेवियों द्वारा मत्स्यगंधा मंदिर प्रांगण में सम्मानित किया गया. देवघर कांवरिया पथ स्थित प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला पर बम सेवार्थ उत्कृष्ट योगदान के लिए शैलेश कुमार झा, गोपाल झा, आदर्श सिंह व खेल के क्षेत्र में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वाले तुषार कात्यायन को सम्मानित किया गया. शिक्षक संघ नेता सह खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा एवं शिक्षक प्रणव प्रेम के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ रमण झा व संचालन राज्य सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त शिक्षक आनंद झा ने किया. सर्वप्रथम शैलेश कुमार झा, गोपाल झा, आदर्श सिंह एवं तुषार कात्यायन को मौजूद समाजसेवी कुमार अमृत राज मोहन जी, कांग्रेस नेता कुमार हीरा प्रभाकर, कंसेप्ट ऑफ फिजिक्स के प्रोपराइटर रिंकू झा, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी सचिव शशि भूषण यादव, शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष विकास भारती, आजाद युवा विचार मंच के अंकुश वत्स, शिक्षक दुर्गानंद झा, विजय झा द्वारा पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया. जिसके बाद सम्मान समारोह को संबोधित करते अध्यक्षता कर रहे डॉ रमण झा ने इसे सहरसा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. साथ ही प्रियंका स्मृति सहरसा धर्मशाला पर किये जा रहे सामाजिक कार्यों में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. रोटी बैंक सहरसा के मुकुंद माधव मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया. सम्मान समारोह में संजीव कुमार झा, सूरज कुमार, बुद्धदेव पासवान, अंशु मिश्रा, शिवम कुमार, नितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें