होली के दिन हुए एक सड़क हादसे ने सहरसा जिले के बैजनाथपुर गांव की खुशियों को मातम में बदल दिया. मधेपुरा सिंघेश्वर मुख्य मार्ग पर नारियल विकास बोर्ड के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतकों की पहचान सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 निवासी अमलेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और उनके पड़ोसी 23 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है.
रिश्तेदार के पास से या रहे थे वापस
बताया जा रहा है कि अमित और रंजीत दोनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां से वापस आ रहे थे. इसी दौरान सिंहेश्वर मधेपुरा मुख्य मार्ग पर नारियल विकास बोर्ड के पास विपरीत दिशा आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पड़ोसी घायल रंजीत कुमार को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दोनों युवकों की होली के दिन मौत से बैजनाथपुर में मातम पसरा हुआ है.
एक साल पहले हुई थी अमित की शादी
मृतक अमित की शादी महज एक वर्ष पहले हीं हुई थी. उनकी अब तक कोई संतान नहीं थी, लेकिन उनकी पत्नी पार्वती देवी गर्भवती थी. इस हादसे ने उनके परिवार बसाने के सपने को चूर-चूर कर दिया है. इस हादसे के बाद सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है.
इकलौता बेटा था रंजीत
अमित के साथ आ रहे बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 निवासी 23 वर्षीय रंजीत कुमार के परिवार के लिए भी दुखों का पहाड़ कम नहीं है. उनके पिता की भी दो साल पहले सड़क दुर्घटना में ही मौत हो गई थी. अब इकलौते बेटे को खोने से उनकी मां और पत्नी सदमे के गहरे सागर में डूब सी गई हैं.
गांव में पसरा मातम
दोनों शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. एक ही गांव के दो लोगों की एक साथ मौत होने से इलाके में मातम पसरा हुआ है. एक साथ दो लोगों की अर्थी उठने से लोगों के आँखों से आंसू रोके नहीं रुक रहे थे. घटना के बाद आसपास के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.
Also Read :
मधेपुरा में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा