20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुल्हे की चिनगारी से लगी आग में दो धर जले, नगद सहित दो लाख की क्षति

चुल्हे की चिनगारी से लगी आग में दो धर जले, नगद सहित दो लाख की क्षति

पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित दत्तापट्टी बस्ती के वार्ड छह में बुधवार की रात चूल्हें की निकली चिंगारी से लगी आग से दो घर सहित उसमें रखा लाखों से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग से 40 हजार रुपया नगद सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी मनोज यादव व सनोज यादव पिता स्व योगेंद्र यादव ने बताया की वे सपरिवार अपने घर में खाना खाकर सो रहे थे. उसी दौरान उनके पड़ोसी द्वारा आग लगने का हल्ला शुरू किया. पड़ोसी द्वारा हो-हल्ला की आवाज सुनकर वे सपरिवार घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाया. इस दौरान लगी आग की चपेट में आकर घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जमीन का कागजात, सर्टिफिकेट सहित 40 हजार रुपया नगद जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग से लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग पर परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया गंगा राम, प्रतिनिधि राजाराम सिंह, उपमुखिया पिंटू यादव, जदयू नेता पंकज सिंह, शंभू पासवान सहित अन्य ने गुरुवार की सुबह पहुंचकर पीड़ित गृहस्वामी को ढांढस देते हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मामले की स्थलीय जांच कर हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें