सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत कठडूमर गांव के वार्ड संख्या छह में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही बड़े पापा लाल मोहर यादव और उसके पुत्र सुधीर यादव व उजित यादव पर घर से बुलाकर धारदार हथियार से प्रहार पर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत वार्ड संख्या छह निवासी अनिल यादव के पुत्र संतोष कुमार ने उक्त तीनों पिता-पुत्र सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि वह शनिवार की देर शाम अपने पशु को चराकर घर लौट गया. जिसके बाद उसके बड़े पापा उसे घर के ही कुछ दूरी पर स्थित एक चौक पर बुला कर गाली-गलौज देने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसी दौरान घटना स्थल पर आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गयी और किसी तरह झगड़ा को शांत कराया गया. इसी बीच थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही कनरिया पुलिस भी गश्ती करते हुए वहां पहुंच गयी. हालांकि पुलिस को आता देख सभी आरोपित घटनास्थल से मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. जिसके बाद स्वजनों द्वारा जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस संबंध में कनरिया थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि इस तरह का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है, आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है