14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुगमा चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं स्थानीय विधायक का जलाया पुतला

सुगमा चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं स्थानीय विधायक का जलाया पुतला सड़क मरम्मत नहीं तो होगा अनशन जारी आधा दर्जन सड़क जर्जर अवस्था में है तब्दील बनमा ईटहरी गुरुवार को प्रखंड के सुगमा चौक पर जर्जर सड़क की मरम्मति के लिए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं सोनबरसा विधानसभा के विधायक सह मंत्री रत्नेश सादा का पुतला दहन किया गया. दो दर्जन से अधिक युवा ने सड़क के बीचो-बीच जमा तकरीबन तीन से चार फीट पानी में उतरकर हाथ में अलग-अलग प्रकार का स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन कर रहे नीरज ने बताया कि बनमा प्रखंड अंतर्गत मुरली से तेलियाहाट बाजार को जोड़ने वाली सड़क जो रसलपुर, फकीराचक, खुरासन, कुसमी होते हुए तेलियाहाट बाजार तक जाती है, वह सड़क कई वर्षों से जर्जर है, सुगमा चौक से बनमा चौक तक दर्जनों गड्ढे होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी होती है. परसाहा से रामपोखर एवं भेड़हा महादलित टोला को जोड़ने वाली परसाहा नदी पर 6 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण यह पुल हाथी का दांत साबित हो रहा है. सुगमा से ठढिया तक जाने वाली सड़क का 4 करोड़ की लागत से निर्माण किया था. लेकिन 200 मीटर तक सड़क नहीं बन पायी और संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य को पूर्ण बताकर पैसे की निकासी कर ली गयी. सुगमा से लेकर लालपुर मुसहरी तक एवं कासिमपुर वाले मुख्य सड़क जो एनएच 107 को जोड़ती है, समेत प्रखंड के दर्जनों सड़क जो पूरे तरह से ध्वस्त हो चुकी है. ऐसे सड़क के बारे में कई बार ग्रामीणों के द्वारा सांसद एवं विधायक को बताया गया है. लेकिन आश्वासन के अलावा धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर इस सड़क की मरम्मति नही की गयी तो हम सभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. वहीं जमालनगर मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार पासवान ने कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं, आजादी के इतने सालों बाद भी गांव की तस्वीर नहीं बदल सकी. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. परसबन्नी जाने वाली मार्ग में घुटने भर कीचड़ जमा है. आवागमन में काफी परेशानी होती है. विधायक मद से सड़क बननी थी, जो अब तक अधूरी है. बताते चलें कि तकरीबन एक घंटे तक सड़क पर युवाओं ने प्रदर्शन किया, जिस कारण सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सुगमा चौक से लेकर सोनवर्षा जाने वाली मार्ग में दर्जनों गाड़ी घंटों भर जाम में फंसी रही. स्थानीय प्रशासन ने किसी तरह से जाम छुड़वाया. प्रदर्शन के दौरान रूपेश साह, बिनीत कुमार, रिकेश कुमार, राजकुमार, सुशील यादव, ज्योतिष कुमार, चंदन, छोटू, सुमन, लक्ष्मण यादव, डेविड यादव, अजीत सरकार, बंटी सिंह यादव, नीतीश कुमार, प्रिंस, अंकुश ,अमरजीत, रितेश, राजकुमार, रोशन, सरवन, मुकेश, अमित कुमार राम, विद्यासागर यादव, विपिन, संतोष, राजकुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें