कोसी क्षेत्रीय दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति अध्यक्ष के निधन पर हुई शोकसभा सहरसा. कोसी क्षेत्रीय दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति प्रधान कार्यालय में संस्थान अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद के पिछले दिनों हुए आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ महासचिव सह वाेर्ड सदस्य मोहन कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. संस्थान के मुकेश कुमार यादव ने कहा कि आज दिव्यांगों के नेता पथ प्रदर्शक, दिव्यांगों के लिए आवाज हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले नहीं रहे. हम सभी महान आत्मा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें. महासिचव सह वोर्ड सदस्य मोहन कुमार ने कहा कि वे संस्थान के दिव्यांगों के लिए सराहनीय कार्य करके गये हैं. उनके मार्ग पर चलकर हमलोग दिव्यांगजनों के विकास के लिए कार्य निरंतर करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि विनय भूषण प्रसाद कोसी नहीं बल्कि बिहार राज्य के अलावे भारत देश के कई राज्यों में जिला प्रशासन, बिहार सरकार व भारत सरकार के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए विकास कार्य किया. इस सराहनीय कार्य के लिए वर्ष 1993 में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. शोकसभा में संस्थान कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सुनील ठाकुर, उमेश कुमार शर्मा, शिवराम शर्मा, शत्रुध्न साह, दिव्यांग विद्यालय प्राचार्य जयंती कुमारी, अनिता भारती, अवधेश राम, दयानंद, राजनीश, उपेंद्र, अवधेश, टुन्नी, शशि, निर्मला, डॉ अबू सालह, आरती कुमारी, कैलू मल्लिक, कुमारदेव कुमार, दिनेश पंडित, कंदन कुमार शुक्ला, रौशन चौधरी, शिवशंकर झा, तेजनारायण मेहता, संजीत कुमार, रामरतन सहित क्षेत्रीय दिव्यांगों ने भाग लिया. फोटो – सहरसा 09 – शोकसभा में संस्थान के सदस्य व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है