विष्णु यज्ञ व श्रीराम कथा के भव्य आयोजन को लेकर हुई बैठक, दो मार्च से आयोजन का निर्णय सहरसा . विष्णु यज्ञ व श्रीराम कथा के भव्य आयोजन को लेकर स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मैदान पूरब बाजार में रविवार को श्री नारायण सेवा संस्थान की बैठक की गयी. बैठक संस्थान सदस्य सागर कुमार नन्हें की अध्यक्षता एवं अमरज्योति जयसवाल के संचालन में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से आगामी होने वाले विष्णु यज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संस्थान सदस्य सागर कुमार नन्हें ने कहा कि विगत कई वर्षों से धूमधाम से यज्ञ व कथा का आयोजन होता आ रहा है. दो मार्च से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मैदान पूरब बाजार के प्रांगण में श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा का विष्णु यज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है. विष्णु यज्ञ का शुभारंभ दो मार्च से होगा, जो 12 मार्च तक चलेगा. यज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. विष्णु यज्ञ में श्रीराम कथा का भी भव्य आयोजन होगा. यज्ञ में जनेऊ उपनयन संस्कार भी होना सुनिश्चित हुआ है. विष्णु यज्ञ को सफल बनाने के लिए बैठक में संस्थान के आचार्य डॉ नवनीत कुमार, प्रशांत सिंह राजू, सुजीत सान्याल, जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, बिटू गुप्ता, गौरव सिंह, विनीत सिंह, राज सिंह चम्पू, ऋषव झा, बंटी झा, मानस मिश्रा, विवेक झा, मनीष चौपाल, रोहन सिन्हा, आशीष, आशुतोष आनंद, अंशु सिंह, रिशु सिंह, गोलू सिंह, कामेश्वर ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है