Road accident: सहरसा के सौरबाजार प्रखंड में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना गुरुवार की आधी रात बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर से घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर सपहा गांव के पास हुई. जहां कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई.
गांव जा रहे थे सभी, तभी हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव निवासी धीरेन्द्र साह के पुत्र सोनू कुमार, बलदेव कामत और मधेपुरा जिले के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी सतीश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र ऋतिक सिंह तीनों गुरुवार की मध्य रात्रि चार पहिया वाहन से बैजनाथपुर से सपहा होते हुए अपने गांव आ रहे थे, तभी सपहा गांव स्थित राजाजी स्थान के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई.
चकनाचूर हुई कार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. इस हादसे में कार सवार ऋतिक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार सोनू कुमार और बलदेव कामत गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय भगवान बुद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है.
Also Read : Bihar News: एक ही चिता पर जले पति-पत्नी, पति की मौत के बाद जीवनसाथी ने भी दुनिया को कहा अलविदा
जांच में जुटी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर, ऋतिक सिंह की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है. लोग इस दुखद हादसे से सदमे में हैं.
Also Read : मोकामा शूटआउट: फरार चल रहे गैंगस्टर मोनू की पत्नी और बहन पर FIR, पुलिस से बदसलूकी का आरोप