Bihar Holi Video: बिहार के सहरसा में हिंदू-मुस्लिम एकता का गजब मिसाल देखने को मिला. जिले के राजनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति जुमे की नमाज अदा करने के बाद होली खेलता नजर रहा है. इस वीडियो में उसे भारत के लोगों को होली की शुभकामना भी दी. वीडियो में शख्स कहता है, “हर समाज में कुछ नफरती लोग होते हैं. जो अमन पसंद नहीं करते. हमारा देश भारत मोहब्बत को पसंद करता है. यहां हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई जैसे रहते हैं. होली, दिवाली, ईद और बकरीद सब साथ मिलकर मानते हैं. सद्भाव से मानते हैं. हमारा भारत शांति और प्रेम का भारत है. धर्म के नाम पर जो राजनीति करते हैं उनके नफरत फैलाने से भारत में नफरत नहीं फैलेगा.”
देखें Video:
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें: पटना में 1 अप्रैल से नहीं लगेगा जाम, जिला प्रशासन ने तीन जोन में बांटा रूट, इ-रिक्शा के लिए व्यवस्था अलग
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर