24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत

आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को जलजमाव का सताने लगा है भय

आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को जलजमाव का सताने लगा है भय सहरसा. पिछले लगभग एक सप्ताह से जारी तपती गर्मी व लू से आम लोगों को राहत मिली है. मौसम में आये बदलाव व पूरवा हवा ने गर्मी से राहत दी है. लेकिन आसमान में छाये बादलों एवं रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी से शहरी क्षेत्र के लोगों को जलजमाव का भय सताने लगा है. शहरी क्षेत्र में थोड़ी वर्षों हुई नहीं कि जलजमाव लोगों के लिए बडी समस्या बन जाती है. लोगों का घरों से निकलना कठिन हो जाता है. खासकर बच्चों को स्कूल जाने एवं बुजुर्ग कौ घरों से निकलना बड़ी समस्या बनकर सामने आ जाती है. इस जलजमाव को दूर करने का आश्वासन प्रत्येक वर्ष वर्षा के मौसम में लोगों को अवश्य मिलता है. लेकिन वर्षा मौसम समाप्त होते ही ये सभी वादे कोरे साबित होते हैं. एक बार फिर इस वर्ष भी वर्षा का समय निकट आ रहा है एवं समस्या पूर्व की तरह ही बरकरार है. जिससे लोग अभी से ही भयभीत हैं. वहीं आसमान में बादल छाये रहने से दिनभर मौसम खुशगवार बना रहा. इस दौरान मध्यम पूर्वा हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 26 मई तक आसमान में बादल छाये रहने एवं कहीं कहीं बूंदाबांदी सहित मध्यम एवं तेज आंधी व वर्षा की संभावना है. जबकि 23 मई तक जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में कमी रहेगी. वर्षा की संभावना से भयभीत हो रहे शहरवासी अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 13 से 14 जून तक जिले में मॉनसून आने की संभावना है. इस बार मॉनसून अपने नियत समय पर पूर्णियां के रास्ते आने की पूरी संभावना है. अब जबकि मॉनसून के प्रवेश में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में नगर निगम व जिला प्रशासन की तैयारी कुछ भी नहीं है. ना तो बने नाले की अबतक पूरी सफाई की गयी है. ना ही जल जमाव दूर करने के लिए कोई रोडमैप तैयार किया गया है. जिससे लोगों को जल जमाव की समस्या से इस बार भी जूझना पड सकता है. मॉनसून की अच्छी वर्षा हुई तो शहरी क्षेत्र एकबार फिर से बडी समस्याओं से घिर सकता है. वहीं तकनीकी पदाधिकारी ने कहा कि अगले चार दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में लगातार बूंदाबादी के साथ हल्की वर्षा होने के साथ बादल भी छाए रहने की संभावना बनी हुई है. कुछ समय तेज हवाओं के सहित चमक गरज के साथ वर्षा भी हो सकती है. किसान तैयार फसलों की उचित प्रबंधन करें. पके हुए फलों व सब्जियों की तुड़ाई करें. इस समय फसलों पर छिड़काव करने से बचें एवं मौसम शुष्क होने पर ही छिड़काव करें. पशुओं को खुरपका एवं मुहपका रोग से बचाने के लिए व बदलते मौसम के अनुसार पशुओं के लिए पौष्टिक चारे की व्यवस्था करें. पशुओं को नियंत्रण में रखने की रस्सी को बार-बार ना बदले. पशु को बांधने वाली रस्सी को उपयोग के बाद हर बार साबुन के घोल से कीटाणु रहित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें