सौरबाजार . रक्षाबंधन में मायके जाने से सास के मना करने पर विधवा महिला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव में सोमवार की है. जानकारी अनुसार सखुआ गांव निवासी कुशो शर्मा की पुत्रवधू चंपा देवी रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके जाना चाहती थी. जिसपर उनकी सास ने कहा कि आपका भाई तो दिल्ली में है तो मायके में किसे राखी बांधेगी. इसी बात पर गुस्सा होकर उसने जहर पी लिया. पता चलने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बैजनाथपुर पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड दिया. सौरबाजार पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतक महिला चंपा देवी का पति अजय शर्मा जो चंदौर पूर्वी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष थे. उनकी मौत दो वर्ष पूर्व बिजली करेंट लगने से हो गयी थी. जिसके बाद उनके दिव्यांग माता-पिता की देखरेख वह करती थी. पति की मौत के बाद मृतक चंपा देवी कुछ गलत लोगों के संपर्क में आ गयी थी. जिसका भी परिवार के लोग विरोध करते थे. चार छोटे-छोटे बच्चों के सर से माता-पिता का साया उठ गया है. जिसके कारण परिजनों व ग्रामीणों को इनके भरन पोषण की चिंता सताने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है