समस्तीपुर. जिला नियोजनालय की ओर से एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने किया. इस नियोजन शिविर में डिलेवरी लिमिटेड ने कुल 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा लेकर प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया. इसमें 45 प्रतिभागियों का औपबंधिक रूप से चयन किया गया. इस एक दिवसीय नियोजन शिविर के आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक, जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला क्लस्टर प्रबंधक एवं जिला नियोजनालय के सभी कर्मी मौजूद रहे. वहीं, जिला नियोजन पदाधिकारी ने नियोजनालय की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने वर्तमान समय में जिला नियोजनालय का महत्व भी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है