कंबल लेने पहुंची महिलाओं ने किया सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय का घेराव
समस्तीपुर : सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय पर कंबल बंटने की अफवाह पर दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय का घेराव किया. इन महिलाओं को कहीं से पता चला कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय पर कंबल का वितरण हो रहा है. महिलाएं जब सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय पहुंचीं, तो यहां कंबल का वितरण नहीं होते देख आक्रोशित हो गयी. कंबल के लिए शोर-शराब करने लगी. स्थिति को गंभीर होते देख सदर एसडीओ व नगर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पद सदर एसडीओ व बड़ी संख्या में पुलिस बल सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय पहुंचे. काफी संख्या में महिला पुलिस बल भी पहुंची थी. आक्रोशित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी क्रम में एक महिला अचानक बेहोश हो गयी. अन्य महिलाओं का आरोप था कि महिला पुलिस की डांट के कारण बेहोश हो गयी है. तुरंत बेहोशी की स्थिति में महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. बेहोश हुई महिला का नाम जागो देवी बताया जा रहा था. कंबल के लिए पहुंची महिलाएं शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के गांव की थी. विदित हो कि गुरुवार को कुछ गरीब वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा कार्यालय पर कंबल के लिए पहुंचे गये थे. बताया जाता है कि जिन्हें कार्यालय के द्वारा मानवता दिखाते हुए आधार कार्ड का फोटो कॉपी लेकर कंबल मुहैया कराया गया था. आज पहुंची महिलाएं भी कंबल देने के लिए अनावश्यक दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगी थी. काफी मशक्कत के बाद महिलाएं शांत हुई. इन सबों के बीच सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आकाश की देखरेख में कंबल वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि जिले को 4557 कंबल अबतक मिला है. जिसे वितरण के लिए प्रखंडों को भेज दिया गया है. जरूरत मंदों को देखकर उसे कंबल वितरित किया जा रहा है. किसी के द्वारा इन महिलाओं को बहकाकर यहां भेज दिया गया है. बेहोश हुई महिला को यहां किसी ने कुछ नहीं कहा था, वह शोर- शराबा के कारण बेहोश हो गयी थी. पुलिस वाहन से उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. होश में आने के बाद उसे भी कंबल दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरत मंदों के बीच उपलब्ध कंबलों का वितरण कराया जा रहा है. सबों को धैर्य से काम लेना चाहिए. किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यालय पर आये कुछ अति वृद्ध गरीबों को मानवता को ध्यान में रखते हुए कंबल दिया गया था. कंबलों का वितरण प्रखंडों में होना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है