23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: शहर में चौतरफा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

All-round traffic jam in the city, traffic system disrupted

All-round traffic jam in the city, traffic system disrupted: Samastipur News महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को लेकर सड़क पर बढा वाहनों का दबाब, ट्रैफिक पुलिस ने किया नियंत्रित

All-round traffic jam in the city, traffic system disrupted: Samastipur News समस्तीपुर: शहर में मंगलवार शाम ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी गंतव्य की ओर लौटने लगे. सड़क पर वाहनों का दबाब बढ़ गया. जिसके कारण जगह जगह ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. शहर के ओवरब्रीज से ताजपुर रोड में मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. लोग कई घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे. वाहनों को एक-एक इंच आगे बढ़ाने में पसीने छूट रहे थे. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोगों ने शहर की अन्य गलियों का सहारा लिया, लेकिन कुछ ही देर में उसमें भी भीषण जाम लग गया. स्थिति ऐसी रही कि चौपहिया वाहन की कौन कहे, बाइक सवार लोग भी न तो आगे बढ़ पा रहे थे और न पीछे मुड़ पा रहे थे. थक -हारकर जहां के तहां लोग खड़े रहे. जाम से निकलने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोग व्यवस्था को कोसते नजर आए. इधर, जाम से निजात दिलाने पूरे दिन पुलिस हांफती रही. वहीं दूसरी ओर काशीपुर कचहरी रोड, स्टेशन रोड समेत मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. फुट ओवरब्रिज पर पैदल पार करने के लिए लोगों को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. बाइक सवार को घंटों इंतजार करना पड़ा.

All-round traffic jam in the city, traffic system disrupted: Samastipur News: मुख्य मार्ग में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे.

मुख्य मार्ग में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे. इसके बाद ट्रैफिक जाम में फंसे राहगीरों को निकलने की जगह मिली. ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन और थानाध्यक्ष सुनीलकांत स्वंय सड़क यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते नजर आए. दरअसल, जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आयोजित की गई. इसके कारण पूरे दिन सड़क पर वाहनों का दबाव रहा. पैदल निकलने में भी लोगों को कठिनाई हो रही थी. हालांकि, यातायात पुलिस जगह-जगह मौजूद रही, बावजूद जाम से लोगों को परेशानी हुई. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि स्नातक परीक्षा को लेकर सड़क अचानक वाहनों का दबाब बढ़ गया. हलांकि, ट्रैफिक पुलिस द्वारा तत्परता से काम करते हुए ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्त करा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें