Samastipur News: Beedi Mazdoor union staged strike regarding five-point demand ,दलसिंहसराय : सदर सब डिविज़नल बीड़ी मज़दूर यूनियन की ओर से एस.के.नसिरउद्दीन बीड़ी कम्पनी दलसिंहसराय के हेड कार्यालय पर मज़दूरों के पांच सूत्री मांग को लेकर बीड़ी मज़दूरों ने धरना दिया.इससे पहले महावीर चौक से जुलुस निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कंपनी के मुख्य द्वार पर धरना दिया.जुलुस का नेतृत्व राम विलास शर्मा,शंकर राम, मो. उस्मान, तिरपीत राय कर रहे थे. धरना स्थल पर एक प्रतिरोध सभा पवन कुमार आज़ाद की अध्यक्षता में हुईं.
Samastipur News: Beedi Mazdoor union staged strike regarding five-point demand , बीड़ी मज़दूरों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों का मांग जायज है
सभा को सीपीआई के अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर,बिहार राज्य के उपाध्यक्ष शिवचंद्र महतो, विष्णुदेव दास जगदेव दास, मो. यूनुस,शंकर राम आदि वक्ताओं ने विस्तार से बीड़ी मज़दूरों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों का मांग जायज है, इसे मानना चाहिए मांगों में बीड़ी श्रमिको को पी.एफ.( कर्मचारी भविष्य निधि) योजना में नाम जोड़ने में धांधली बंद करने, नये मजदूरों का नाम पीएफ में जोड़ने,श्रमिकों को सप्ताह में 6 दिन काम देने,प्रति मजदूर को कम से कम 1000 बीड़ी बनाने का कच्चा सामान देने,बीड़ी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी लागू करने. कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत सेवा निर्मित मजदूरों का पेंशन 30 दिनों के अंदर दिलाने की गारंटी देने. वहीं धरना के उपरांत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जोनल इंचार्ज को मांग पत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द मांगों को मानने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है