Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने 10 साल की एक बच्ची को नोंच नोंच कर मार डाला. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरी घटना जिले के विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड 14 चोचाही गांव की है. मृत बच्ची की पहचान गांव के ही रहने वाले मनोज यादव की बेटी रेशम कुमारी के रूप में की गई है.
हमले के कुछ देर बाद ही बच्ची ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां पहुंचा और उसने बच्ची पर हमला कर दिया. इसके बाद बच्ची डर से रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के कुछ ही देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी आवारा कुत्तों ने बकरी के कई बच्चों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा था. तब लोगों ने मामले को बहुत गंभीरता से नहीं लिया था. लेकिन, अब इस घटना के बाद से गांव में आवारा कुत्तों से दहशत का माहौल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर में भी कुत्तों का आतंक
मुजफ्फरपुर में भी कुत्तों का आतंक है. शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम कोई ठोस उपाय नहीं कर पा रहा है. दो साल पहले कुत्तों की झुंड ने चार साल की बच्ची समेत बुजुर्ग महिला को काट गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इससे दोनों की जान जा चुकी है. तब निगम प्रशासन ने कुत्तों की नसबंदी कराने व एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए टेंडर निकाला था. लेकिन, आज तक इस पर फैसला नहीं हो सका. इससे स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.