Artificial Intelligence, Mobile Phone समस्तीपुर : जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2024 का आयोजन शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नरेंद्र कुमार सिंह, आरएसबी के प्रभारी प्राचार्य अवधेश कुमार झा, लगुनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. निर्णायक मंडल के रूप में शिक्षक अवधेश कुमार झा,सुरेश कुमार, विकास गुप्ता एवं शिक्षिका डॉ वसुंधरा कुमारी, सरिता कुमारी ने अहम भूमिका निभाई. मध्य स्तर पर मोबाइल फोन: संभावनाएं एवं चुनौतियाँ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में ललित मध्य विद्यालय थतिया, रोसड़ा के नरेश कुमार ने प्रथम, जगतरणी उच्च विद्यालय खम्हार की शांभवी कुमारी ने द्वितीय जबकि उच्च विद्यालय खोड़ी, समस्तीपुर के गौतम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कृत्रिम बुद्धिमत्ता: संभव्यता एवं सरोकार विषय पर आयोजित माध्यमिक स्तर की विज्ञान संगोष्ठी में आरएसबी इंटर स्कूल के युवराज कुमार ने प्रथम, बीटी उच्च विद्यालय किशनपुर के कृष्ण कुमार ने द्वितीय तथा जगतरणी उच्च विद्यालय खम्हार, विभूतिपुर के आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संगोष्ठी का विषय अत्यंत ही प्रासंगिक है. आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मोबाइल फोन की संभावनाओं एवं चुनौतियों पर सम्यक मंथन अत्यावश्यक है. विज्ञान संगोष्ठी के जिला संयोजक डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक स्तर के प्रथम विजेता प्रतिभागी दिनांक 14 सितंबर 2024 को प्रमंडल स्तर पर आयोजित संगोष्ठी में जबकि मध्य स्तर के प्रथम विजेता प्रतिभागी 25 सितंबर 2024 को श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन व संयोजन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है