Samastipur News:eye disease मोहिउद्दीननगर : गांव में नेत्र संबंधित रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में हमें नेत्र रोग से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. ये बातें मदुदाबाद पंचायत भवन पर सोमवार को निःशुल्क आंख जांच शिविर का उद्घाटन करती हुई मुखिया अनिता देवी ने कही. नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने आठ दर्जन से ज्यादा रोगियों की जांच की.जांच के क्रम 12 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए,जिन्हें शीघ्र ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई.वहीं, रोगियों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई.इधर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 233 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई.जिनमें से 22 महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पाई गई. इस दौरान चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर सेहत के लिए उचित परामर्श दिया .मौके पर हेल्थ मैनेजर फजले रब,बीसीएम राहुल सत्यार्थी, अमरनाथ राय, संजय कुमार, कुंदन कुमार सिंटू कुमार, सुधीर कुमार मनोज कुमार, शिवचंद्र राय,अखिलेश कुमार, कुन्दन कुमार, पवन राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है