12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ भाकपा-माले ने लिया आंदोलन का निर्णय

CPI-ML decided to protest against smart meters, smaart meetar ke khilaaph bhaakapa-maale ne liya aandolan ka nirnay

Smart electricity meter, CPI-ML and Khegramas, Gangapur and Kuboliram Panchayat: भाकपा-माले एवं खेग्रामस के बैनर तले गंगापुर एवं कुबौलीराम पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई.

Smart electricity meter: पूसा : भाकपा-माले एवं खेग्रामस के बैनर तले गंगापुर एवं कुबौलीराम पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की. इसमें बिजली के स्मार्ट मीटर के विरुद्ध जनांदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर का उपयोग कर बिजली विभाग लोगों की जेब खाली कर रहा है. स्मार्ट मीटर को वापस लेने के लिए आंदोलन किया जायेगा. खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, सुनीता देवी, सुशीला देवी, चंद्रकला देवी आदि थे.

शॉर्ट सर्किट से बाधित रही बिजली सेवा

Samastipur News: शिवाजीनगर : प्रखंड के रजौर गांव बजरंगबली स्थान में बुधवार की शाम विद्युत पोल पर अचानक शॉर्टसर्किट होने कारण कुछ पल के लिए अफरातफरी मच गयी. इसके कारण घंटों गांव में विद्युत सेवा बाधित रही. ग्रामीण मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, पवन कुमार, घनश्याम कुमार, डा विनोद कुमार आदि ने बताया कि वर्षों से गांव में विद्युत मेंटनेंस का कार्य नहीं किया गया है. जिसके कारण आये दिन विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट होता रहता है.

प्रमुख ने फीता काट कर अपने कार्यालय कक्ष में किया प्रवेश

Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर प्रवेश किया. इस अवसर पर पहुंचे पंस सदस्य, मुखिया व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी. बताते चलें कि प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद दूसरी बार पंस सदस्यों ने इन्हें जीत दिलाया है. मौके पर रघुनाथ राय, राम सागर महतो, पूर्व पंस सदस्य पवन कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, मुखिया राम सागर महतो, संतोष कुमार झा, सनोज कुमार, संजू कुमारी, हीरालाल शर्मा, उमेश साह, ललित पासवान, बुधन रजक, मो. असरफ अली, सुरेंद्र पासवान, विजय राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें