समस्तीपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय बैठक हुई. इसमें पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने पर चर्चा की गई. पूर्व की उपलब्धि पर खेद व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि 16 नवंबर तक सभी प्रखंडों से पुरुष नसबंदी हेतु सूचीबद्ध लाभार्थियों की लाइन लिस्ट जिला को आना चाहिये. 18 नवंबर 2024 को होने वाली स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में इस पर समीक्षा की जाएगी साथ ही अन्य विभाग आईसीडीएस, जीविका ,पंचायती राज एवं जिला कल्याण को निर्देश दिया गया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में यह लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. अपने विभागीय बैठकों में इसके बारे में जानकारी देंगे. पुरुष वर्ग का योगदान बहुत ही आवश्यक है और पुरुष नसबंदी से संबंधित जो भी भ्रांतियां है उसको दूर किया जाये. पीएससी स्तर पर हाइड्रोसील के मरीज एनएसवी के लिये आते हैं तो उसको सदर अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है