समस्तीपुर . बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा टीआरई-3 की सफल संचालन को लेकर ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने परीक्षा को लेकर कई निर्देश दिये. यह परीक्षा 19 जुलाई 2024, 20 जुलाई 2024 व 21 जुलाई 2024 को 12 मध्याह्न से 2:30 अपराह्न तक होगी. 19 जुलाई 2024 को 14 परीक्षा केन्द्रों पर जबकि 20 एवं 21 जुलाई को 13-13 परीक्षा केंद्रो पर यह परीक्षा संचालित होगी. जिलाधिकारी द्वारा ब्रीफिंग के दौरान निर्देश दिया गया कि यह पुनर्परीक्षा है. अतः इस पर विशेष सतर्कता बरतनी है. सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे. अपने निर्धारित कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा. परीक्षा प्रारंभ होने की एक घंटा पूर्व तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 7 जोनल दंडाधिकारियों एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी-सह- प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, गेजेट्स, स्मार्ट या नॉर्मल वॉच, मोबाइल फोन या अन्य ब्लूटूथ डिवाइस लेकर जाना पूर्णत वर्जित है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी अपने पास किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल नहीं रखेंगे. परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, अपर समाहर्ता समस्तीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर समस्तीपुर एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा केंद्राधीक्षक समाहरणालय सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी में संबंधित अनुमंडल प्रखंड एवं अंचलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है