24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बिजली ट्रांसफार्मर पर अद्भुत अनुष्ठान, ‘भूत-पिशाच’ भागने के लिए ग्रामीणों ने बुलाया ओझा

समस्तीपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां रहटोली गांव में बार-बार ट्रिपिंग से परेशान हो ग्रामीणों ने मैकेनिक की सलाह पर ट्रांसफार्मर से भूत भगाने के लिए ओझा बुलाया. ओझा के लाख प्रयासों के बाद भी ट्रांसफार्मर का बहुत नहीं भागा. अंत में ओझा ने कहा कि ट्रांसफार्मर में 'भ्रष्टाचार का भूत' है

Bihar News: तकनीकी दुनिया के इस आधुनिकतम दौर में समस्तीपुर के एक गांव में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. जिले के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव है रहटोली. यह गांव दलित बहुल है. यहां लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक महीने में कई बार आग पकड़ चुका है. कई बार ट्रिपिंग हो चुकी है. बिजली विभाग के जेइ को इसकी शिकायत की जाती है. जेइ लाइन काटकर मैकेनिक को भेज देता रहा. मैकेनिक आकर तार जोड़ता और फिर कुछ ही घंटे में फिर आग लग जाती. यह क्रम लगातार बना रहा. जिससे ग्रामीण ज्यादातर समय अंधेरे में रहने को मजबूर रहे.

ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया

ग्रामीणों का गुस्सा मैकेनिक पर फूटा तो उसने कह दिया-हम तो अपना काम कर ही रहे हैं, इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया है. जिसके बाद ग्रामीण मुखिया के पास पहुंचे. मुखिया ने जेइ से लेकर एसडीओ तक को फोन किया, पर किसी से कोई जवाब नहीं मिलता देख ग्रामीणों ने अंतत: मैकेनिक की बातों को मानते हुए भगत को बुलवा भेजा.

‘बुरी आत्माओं’ को भगाने के लिए हुआ अनुष्ठान

भगत ने ट्रांसफार्मर से ‘बुरी आत्माओं’ को भगाने के लिए एक अनुष्ठान का आयोजन किया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लाल कपड़े पहने ओझा को खराब ट्रांसफार्मर के सामने मंत्रों का जाप करते और ढोल की थाप पर नाचते हुए देखा जा सकता है.

अनुष्ठान के बाद भी नहीं शुरू हुआ ट्रांसफार्मर

30 मिनट से अधिक समय तक चलने वाले इस अनुष्ठान में अगरबत्तियां चढ़ाने से लेकर ट्रांसफार्मर की झाड़-फूंक करते हुए उसमें समाये ‘बुरी आत्माओं’ को भगाने के लिए ओझा को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस पूरे अनुष्ठान को उत्सुक ग्रामीण ओझा को चारों ओर से घेरकर देखते रहे. लेकिन इतना सब करने के बाद भी ट्रांसफार्मर ने काम करना शुरू नहीं किया. ओझा ने थक हारकर बैठ गया.

Also Read: गोपालगंज पुलिस ने रोकी 10 करोड़ के चरस की तस्करी, दो तस्कर भी गिरफ्तार, नेपाल से जा रहे थे दिल्ली

ट्रांसफार्मर पर ‘भ्रष्टाचार का भूत’

स्थानीय ग्रामीण सरोज कुमार ने कहा कि अनुष्ठान के अंत में ओझा ने उन्हें बताया कि ट्रांसफार्मर पर ‘भ्रष्टाचार का भूत’ है. आप लोगों ने जेइ की ठीक से सेवा नहीं की, उसे चढ़ावा दीजिये, ट्रांसफार्मर ठीक हो जायेगा. हालांकि भगत के भी थक कर बैठ जाने और बिजली विभाग के पास जाने की सलाह के बाद वीडियो में आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करने की तैयारी में भी दिखायी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें