15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषक एकता से किसानों का बढ़ता है मनोबल

Farmer unity increases the morale of farmers

पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीच नवीनतम प्रभेद का बीज एवं आधुनिक तकनीकों को लेकर 12 जिले में अवस्थित 16 कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों के खेत तक अपनी मौजूदगी कायम कर लिया है. इससे हजारों हजार की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान सचित्र ऑडियो एवं वीडियो के बूते बेहतर जानकारी साझा कर रहे हैं. किसान एकजुट हो जाएं तो क्या कुछ नहीं कर सकते हैं. कृषक एकता से किसानों का मनोबल बढ़ता है. इसी कड़ी में कृषि ज्ञान वाहन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कल्याणपुर में वार्षिक आमसभा का उद्घाटन किया गया. इसमें चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत कृषि ज्ञान वाहन से गरमा एवं खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी देने एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को जागरूक किया गया. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से कुशल तकनीकी वैज्ञानिकों के टीम के साथ राज्य के सभी अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों के दरवाजे या खेतों तक उपलब्ध कराकर किसानों को खेती में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा से चलने वाली कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें