21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खास के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ, खरना आज

कार्तिक शुक्ल चतुर्थी मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. व्रती महिलाओं एवं पुरुषों ने नदी, तालाब और घराें में स्नान के बाद कद्दू-चावल ग्रहण किया.

समस्तीपुर : कार्तिक शुक्ल चतुर्थी मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. व्रती महिलाओं एवं पुरुषों ने नदी, तालाब और घराें में स्नान के बाद कद्दू-चावल ग्रहण किया. बुधवार को खरना का उपवास किया जायेगा. घरों में जोर-शोर से छठ पूजा की तैयारी चल रही है. शुक्रवार सुबह शहर के सटे बूढ़ी गंडक के नीम गली घाट, प्रसाद घाट व प्रधान घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. छठ व्रतियों ने नदी में डुबकी लगाकर सूर्याेपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ किया. व्रतियों के साथ परिवार के सभी सदस्य पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. पूजा में प्रयुक्त सामान एक-एक कर जुटाए जा रहे हैं. छठ मईया की आराधना, उपासना घर-घर शुरू हो गई है. छठ पूजा के लिए श्रृंगार, परिधान, मिष्ठान, फल, पुष्प, बांस का दउरा, सूप, ईख, सिंघारा, दीया, बाती, धूप, दीप, अक्षत समेत सभी तरह के सामग्री एकत्र किए जा रहे हैं. इस पर्व से समरसता और सृजन का संदेश भी मिलना शुरु हो गया है. इधर, इस महापर्व को लेकर बाहर रह रहे लोगों का भी घर आना शुरु हो गया है. बस स्टैंड, बाजार और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बाजार व छठ घाटों पर दंडाधिकारी व अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सज गया बाजार, शुरू हुई खरीदारी

छठ पर्व को लेकर बाजार सज गये हैं. महापर्व के सामानों से बाजार पटा हुआ है. खरीदारी के लिए लोगाें की भीड़ उमड़ रही है. शहर के रामबाबू चौक के लेकर मारवाड़ी बाजार तक सड़क बीचों-बीच फल, सब्जी व पूजन सामग्री की सैकड़ों अस्थाई दुकानें सजाई गई है. स्टॉल लगाकर सजाए गए नारियल, हल्दी, दउरा, सूप, फल, मौली, गन्ना समेत पूजा से संबंधित सभी प्रकार का सामान नजर आ रहा है. खरीदारी के लिए पूरे दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.

आज बनेगा खरना का महाप्रसाद

खरना छठ पूजा का महत्वपूर्ण दिन होता है. व्रती महिलाएं स्नान ध्यान कर खरना का प्रसाद बनायेंगी और फिर प्रसाद चढ़ाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत के साथ गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा किया जायेगा.

छठ घाटाें पर साफ सफाई व साज सज्जे का काम पूरा

निगम प्रशासन की ओर से सभी छठ घाटों पर साफ सफाई और साज सज्जे का काम पूरा कर लिया गया है. शहर में बूढ़ी गंडक के किनारे मोक्षधाम, मगरदही घाट, सीढ़ी घाट, नीम गली घाट, पीपलेश्वर घाट, दुर्गा मंदिर घाट, पासवान घाट, हनुमान घाट, पेट्रोल पंप घाट, चकनूर घाट, मथुरापुर ओपी क्षेत्र के प्रसाद घाट, प्रधान घाट समेत आसपास सभी छठ घाटों पर साफ सफाई व साज सज्जे का काम कराया गया है. नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने बताया कि सभी घाटों बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. शौचालय, चेजिंग रुम, तोरणद्वार और नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. खतरे वाले स्थान पर संकेत के लिए लाल झंडा का निशान बनाया गया है.

भगवान कमला समेत आसपास के पांच गांव में सामूहिक छठ पूजा की तैयारी, पोखरों पर साफ सफाई व साज सज्जे का काम पूरा

शहर के सटे उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत समेत आसपास के अन्य पांच गांव में छठ पूजा की सामूहिक तैयारी चल रही है. स्थानीय ग्रामीण सह युवा समाजसेवी राजू सहनी ने सहयोग करते हुए भगवान कमला पंचायत के देवखाल चौर सहित रायपुर, परोरिया, लखनीपुर महेशपट्टी, पतैली पश्चिमी पंचायत में छठ घाट पर साफ सफाई, पूजा पंडाल, लाइटिंग व साज सज्जे की पूरी व्यवस्था की. साथ ही व्रतियों के लिए छठ पूजा का सामान भी उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर छठी मईया और सूर्यदेव की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. इस चार दिवसीय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए विभिन्न पंचायतों में प्रतिनिधि व ग्रामीणों की अलग अलग कमेटी गठित की गई है. छठ पूजा कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है. इसमें पंचायतों के प्रतिनिधि, सेवानिवृत कर्मी और सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले ग्रामीण युवाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, सांसद, विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवानपुर कमला पंचायत के प्रो राजेश कुमार, अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, परोरिया पंचायत के रितिक कुमार, प्रभात कुंवर, मनोज साह, रायपुर पंचायत के हरेन्द्र सहनी, लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के संजीत कुमार बब्लू, शंभू पोद्धार, रजनीश कुमार समेत दर्जनाें ग्रामीण सक्रिय हैं.

छठ व्रतियों के बीच अंगवस्त्र व पूजन सामग्री वितरण

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर वार्ड 39 में राजद के जिला महासचिव अशोक यादव ने मंगलवार को संयुक्त रुप से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री व अंगवस्त्र वितरण किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय दर्जनों जरुरतमंद व्रतियों को छठ पूजा के लिए अंगवस्त्र व पूजन सामग्री वितरण किया गया है. कहा कि सूर्याेपासना का महापर्व छठ सामाजिक एकता का संदेश देता है. यह भेदभाव रहित समाज के सृजन के लिए प्रेरित करता है. सभी जाति वर्ग के लोग एकसाथ एक तरीके से यह त्योहार मनाते हैं. छठ पर्व अत्यंत स्वछता और शुद्धता का पर्व है. मौके पर जिला सचिव एजाजुर रहमान, नगर उपाध्यक्ष शाहिद साबेद, मोहम्मद रिजवान, लालबाबू राय, संतोष राय, चंदन यादव, राकेश ठाकुर, मुकेश कुशवाहा, राकेश कुमार, सुरेन्द्र राय, पप्पू खान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें