19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल सुरक्षा व संरक्षा के प्रति करें दायित्व का निर्वहन : रेल पुलिस

प्रखंड के मदुदाबाद में बुधवार को रेल पुलिस की ओर से छात्रों व आमजनों के बीच रेल सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मदुदाबाद में बुधवार को रेल पुलिस की ओर से छात्रों व आमजनों के बीच रेल सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने कहा कि रेल राष्ट्र की संपत्ति है. इसकी सुरक्षा व संरक्षा के प्रति आमजन को सम्यक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. साथ ही रेल पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपना चाहिए. इस दौरान छात्रों को बताया गया कि स्टेशन परिसर या रेल ट्रैक के आसपास सेल्फी नहीं लेनी चाहिए, इससे आये दिन तेजी से दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. वहीं चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकना, चेन पुलिंग कर ट्रेन को नहीं रोकना, गैर कानूनी रूप से रेलवे ट्रैक को क्रॉस नहीं करना के संदर्भ में व्यापक जानकारी दी गई. इसके साथ यदि रेलवे परिसर में आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो इसकी अविलंब सूचना रेल पुलिस को देने की जरूरत है. गाड़ियों की छत व पायदान पर सफर नहीं करना, स्टेशन पर किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूना, महिलाओं एवं दिव्यांगों के आरक्षित कोच में अनधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करना, रेलवे टिकट रेलवे के अधिकृत काउंटर से खरीदना, स्टेशन पर प्लेटफार्म पार करने के दौरान उपरिगामी पुल का उपयोग करना आदि जानकारी दी गई. इस मौके पर रेल पुलिस अधिकारी दीपक कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, मृत्युंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, समीर झा, मुकेश कुमार, राज कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, विवेक चौधरी, आंचल कुमारी, प्रीति कुमारी, सृष्टि कुमारी, रजनीकांत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें