19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों से आज जगमन होगा घर आंगन, मंगल मूर्ति गणेश और लक्ष्मी की होगी पूजा

सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक दीपावली की तैयारी पूरी हो चुकी है. चारों तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है. आज परंपरागत तरीके से रोशनी का त्योहार मनाया जाएगा.

समस्तीपुर: सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक दीपावली की तैयारी पूरी हो चुकी है. चारों तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल है. आज परंपरागत तरीके से रोशनी का त्योहार मनाया जाएगा. कार्तिक मास अमावस की रात तिमिर में दिशाओं से दीपों का आलोक ध्वजा फहराएगी. घर-प्रतिष्ठान झिलमिलाती रोशनी से जगमगा उठेगा. घर-प्रतिष्ठानों में मंगलमूर्ति गणेश और मां लक्ष्मी की उपासना होगी. मिट्टी के दीये जलाए जाऐंगे. बच्चे आतिशबाजी करेंगे और अंधकार को दूर भगाएंगे. घरों में लिपाई, पुताई और सजावट का काम पूरा हो चुका है. बाजार गली-मोहल्ले साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं. घर-प्रतिष्ठान सतरंगी रौशनी से झिलमिला रहा है. पंडित रमाकांत ओझा ने बताया कि दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों महत्व है. इस दिन भगवान श्रीराम चौदह वर्ष वनवास के बाद लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे. श्रीराम के स्वागत में अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाए थे.

काली पूजा को लेकर सजे पंडाल

ज्योति पर्व दीपावली के साथ काली पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के डीआरएम चौक के समीप काली मंदिर में भव्य आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके अलावे गाेला बाजार, गुदरी बाजार, काली पीठ, जेल चौक समेत आसपास दर्जनभर स्थानों पर जोर शोर से पूजा की तैयारी की गई है. पूजा स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनकर तैयार है. मंदिरों की साफ सफाई की गई है. गुरुवार रात मां काली की प्रतिमा स्थापित होने के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हवन होगा.

देर रात तक लोगों ने की खरीदारी

दीपावली को लेकर बाजार गुलराज रहा. धनतेरस के दूसरे दिन भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. बाजार में पूजन सामग्री से लेकर फल- मिठाई की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आई. मिट्टी के दिये और गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं भी खूब बिके. इसके अलावा बिजली के झालर, सजावट के सामान, मोमबत्ती आदि की जमकर खरीदारी हुई. पटाखों की दुकान पर अपने माता पिता के साथ बच्चे खरीदारी में मशगुल नजर आए. हर दुकान पर भीड़ दिखी. लोगों ने अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी की. दीपोत्सव मनाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कामकाज निपटाने के बाद लोगों ने बाजार की ओर रुख किया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोगों की भीड़ बढ़ती गई. दीपावली पर्व पर बाजारों में भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे खिल उठे. भीड़ के चलते उन्हें दिनभर फुरसत नहीं मिली. देर रात तक बाजार गुलजार रहा.

त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त

दीपावली त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के प्रमुख बाजार व चौराहों पर पुलिस कर्मियों के साथ अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. ज्वेलरी समेत अन्य दुकानों पर सुरक्षा के लिए सादे वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेंगे. इसके अलावे सीसी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. वहां 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जाएगी. सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. बाजार में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

सभी केंद्रों पर अलर्ट रहेंगे अग्निशमनकर्मी

अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारियों को कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. जिला मुख्यालय व सघन आबादी वाले इलाके में अग्निशमन विभाग की टीम अग्निशमन वाहन के साथ गश्त करेगी. इसके अलावे अग्निशमन विभाग के क्यूआरटी को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. सभी को अपने अपने केंद्र पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. आगजनी की सूचना मिलते ही करीब के केन्द्राें से अग्निशमन कर्मी दमकल वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच जाएं. ताकि घटना बड़ी न हो. सभी केन्द्रों पर उपकरणों मशीन, वाहन टैंकर, का निरीक्षक कर उसका टेस्ट कराया गया है. वहीं दूसरी अग्निशमन विभाग की ओर से अभियान चलाकर लोगों के पंपलेट वितरण करते हुए अग्निसुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. आग बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें इसकी जानकारी दी गई. अग्निशम पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है. अगर किसी क्षेत्र में आगजनी की घटना होती है वह तत्काल अग्निशमन सेवा के लिए टाॅल फ्री नंबर 101 या पुलिस कंट्रोल रुम के आपातकालीन नंबर 100 पर डायल कर सूचना दें.

आग लगने पर अग्निशमन विभाग को दें तत्काल सूचना

जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 8340424022फायर स्टेशन समस्तीपुर : दूरभाष : 06274-223248, मोबाइल नंबर: 7485805936,फायर स्टेशन दलसिंहसराय : दूरभाष : 06278-221222, मोबाइल नंबर: 7485805940, 7485805941

फायर स्टेशन रोसड़ा : दूरभाष : 06278-222097, मोबाइल नंबर 7485805942, 7485805943फायर स्टेशन पटोरी : दूरभाष : 06278-234223, मोबाइल: 7485805938

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें