मोहनपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली बाढ़ के पानी में छात्रा डूब गई. छात्रा का नाम सपना कुमारी (सात) है. वह प्राथमिक विद्यालय सरसावा में पहली कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता का नाम सरवन राय है. उसका घर डुमरी है. वह धरनी पट्टी पश्चिम पंचायत के सरसावा गांव में अपने नाना नानी के पास रहती थी. बताया गया है कि ननिहाल के समीप ही वह गहरे पानी में चली गई. बाद में उसका शव बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी से अब तक कुल तीन लोगों की जान गई है. शुक्रवार को सपना कुमारी के डूबने से पहले बिशनपुर बेरी गांव के सुबोध कुमार सिंह और दक्षिणी डुमरी पंचायत के चपरा गांव के राजेश्वर राय की मौत डूबने से हो गई थी. स्थानीय लोगों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए तैराकी जैकेट नहीं उपलब्ध कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है