22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा थानेश्वर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर, निकाली गई शोभा यात्रा

चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ नगर शोभा यात्रा निकाली गई.

समस्तीपुर . युवा कलाश्रम की ओर से आयोजित चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को गाजे बाजे के साथ नगर शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभा यात्रा में फूलों से सुसज्जित रथ पर बाबा थानेश्वर महादेव की की झांसी सजाई गई थी. उसके पीछे विभिन्न वाहनों पर वृंदावन से आए कलाकार अपनी भाव भंगिमाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. रथ के आगे कई घुड़सवार थे, जो बाबा थानेश्वर महादेव के रथ की अगुआई कर रहे थे. पीछे बाइक सवार श्रद्धालुओं का जत्था बाबा थानेश्वर महादेव का उद्घोष कर रहा था. रास्ते में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया. रथ पर सवार बाबा थानेश्वर महादेव की आरती उतारी, मंगलगीत गाए. इस दौरान यात्रा मार्ग हर हर महादेव के यजकारों से गूंजता रहा. माहौल भक्तिभाव, उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण था. लोगों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी. शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे. सुबह शहर के मथुरापुर बाजार समिति स्थित गजराज पैलेस में पूजा अर्चना के बाद शोभा नगर शोभा यात्रा निकाली गई. जो शहर के मथुरापुर पुल, मगरदही घाट, गोला बाजार, स्टेशन चौक, रामबाबू चौक, पुरानी पोस्ट आफिस रोड, ओवरब्रिज, स्टेडियम मार्केट, काशीपुर, ताजपुर रोड होते हुए बाबा थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में आकर समाप्त हुई. इसके उपरांत मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण कुमार ने बताया कि युवा कलाश्रम की ओर से जिला मुख्यालय में पहली बार बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. उद्देश्य जिले में विलुप्त कला और संस्कृति को नया आयाम देना और मिथिला की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को मजबूत बनाना है. बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव में स्थानीय प्रतिभागियों के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर के लोकगायन, कलाकार अपने गीत संगीत, वादन व नृत्य कला के माध्यम से भारतीय कला एवं संस्कृति को समृद्धि करेंगे. इसके अलावे चित्रकला और रंगोली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. आज संध्या साढे चार बजे से थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में संध्या पूजन के बाद प्रसिद्ध लोक गायिका वैष्णवी एकता अपने सुरली आवाज से माटी की सोंधी खुशबू बिखरेगी. 19 अक्टूबर को मथुरापुर गजराज पैलेस में स्थानीय प्रतिभागी और विभिन्न राज्यों के आए कलाकसर शास्त्रीय संगीत, कथक, भारत नाट्यम, ओडिसी, भाव नृत्य, लोक गायन के माध्यम से भारतीय कला व संस्कृति को समृद्ध करेंगे. 20 अक्टूबर को शाम साढे चार बजे से शहर के पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सितार वादक संदीप विश्नोई, तबला वादक सुवीर ठाकुर, लोकगायक प्रदीप बनर्जी, लोकगायिका कल्पना , कथक नृत्य के कलाकार सौरभ राय, रुपेश गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह समेत रंगमंच के कई अन्य कलाकार शिरकत करेंगे. मौके पर शिव शंकर महतो, शंकर प्रसाद साह, महेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, नीरज भारद्वाज समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें