Cleanliness Campaign:समस्तीपुर : शहर के विमेंस कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एनएसएस ईकाई के बैनर तले प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और एनएसएस पदाधिकारी डाॅ नीतिका सिंह के नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग की छात्राएं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया. नाटक का विषय स्वच्छता ही सेवा था. नाटक में चित्रा प्रथम, आराध्या द्वितीय एवं रागिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. नुक्कड़ नाटक का भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश हम सहज ही पहुंचा सकते है. उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को गंभीर होना चाहिए न कि सेल्फी और स्टेटस लगाने तक. नुक्कड़ नाटक के दौरान छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. नाटक में छात्राओं ने लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणाम बताए. साथ ही छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ पीलिया, हैजा, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया. मनोविज्ञान एवं गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा एक स्वच्छता का संदेश देते हुए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शबरीन प्रथम, नीलू द्वितीय एवं अजमत व आजरा तृतीय स्थान पर रही. मौके पर प्रो अरूण कुमार कर्ण, प्रो सोनी सलोनी, डा विजय कुमार गुप्ता, डा कुमारी अनु, डा मधुलिका मिश्रा, डा फरहत जबीन, डा सालेहीन अहमद, डा वंदना कुमारी, डा कविता वर्मा, डा. पूनम, डा. सोनल, श्रीमती पूनम एवं श्रीमती काजल तथा गृहविज्ञान विभाग की डा. माधवी, डा. सोनी एवं डा. शबनम, डा स्मिता कुमारी, डा रिंकी कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डा संगीता, डा शालिनी कुमारी, डा नीरज प्रसाद, डा स्वाति कुमारी, डा मीना कुमारी ब्रह्माणी आदि सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है