कल्याणपुर : प्रखंड की सिमरिया भिंडी पंचायत भवन पर यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सहयोग से नाबार्ड संपोषित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लि. के सदस्यों का दस दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण शुरू किया गया. उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, आरसेटी के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह, प्रशिक्षक मुकुंद कुमार सिंह व औसेफा के निदेशक देव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीडीएम नाबार्ड श्री कृष्ण ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से बकरीपालन कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. यह प्रशिक्षण रोजगार सृजन में काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने बकरी पालने से लेकर बिक्री करने तक का लाभ के बारे में जानकारी दी. कहा कि एफपीओ द्वारा मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करने से बकरी पालकों को सही कीमत मिलने के साथ- साथ बिचौलिये से भी मुक्ति मिलेगी. आरसेटी के निदेशक श्री सिंह ने कहा कि बकरीपालन ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार की महत्वपूर्ण कड़ी है. प्रशिक्षक मुकुन्द कुमार सिंह ने बकरी की प्रजाति, आवास, रखरखाव, आहार, टीकाकरण, रोगों का उपचार, बकरियों का बाजार व बैंकिंग संबंधी जानकारी दी. औसेफा निदेशक देव कुमार ने प्रशिक्षणार्थी को ससमय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर का उपयोग कर आय बढ़ाने पर प्रकाश डाला. मौके पर वरीय संकाय श्रवण कुमार झा, परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी, एफपीओ के निदेशक मंडल नगीना कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है