14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा

थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में दोहरे हत्याकांड की मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ मंगलवार को घटना स्थल का जायजा लिया.

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में दोहरे हत्याकांड की मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ मंगलवार को घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से बारी-बारी से घटना की जानकारी ली. इस दौरान मृतक नवीन सिंह के साला डॉ. अनिल सिंह व चाचा बटेश्वर सिंह एवं मृतक गौरव कुमार सिंह के पिता अजय सिंह व चाचा संजीव कुमार सिंह ने आइजी के समक्ष अपने-अपने पक्ष रखे. पुलिस महानिरीक्षक ने घटना के कारणों, अभियुक्तिकरण व साक्षीकरण के संदर्भ में स्थानीय पुलिस अधिकारियों से गहन मंत्रणा की. पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद से भी घटना की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. साथ ही इस बाबत कई आवश्यक निर्देश भी दिये. एसपी अशोक मिश्रा ने पत्रकारों को घटना के संबंध में बताया कि इस घटना में दोनों पक्ष से असामाजिक तत्व शामिल थे. दोनों पक्ष की ओर से जो जानकारी मिली है, उससे फिलवक्त भूमि विवाद की कोई घटना प्रतीत नहीं हो रहा है, जो लोग घटना में शामिल थे, बहरहाल उसे चिन्हित किया जा रहा है. साक्ष्य के आधार पर ही घटना में लोगों की गिरफ्तारी होगी. घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. घटना की रात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना के बाद पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. इस मौके पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, अवर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, अंबिका सिंह, दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

घटना के तीसरे दिन भी गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा

घटना के तीसरे दिन भी हेमनपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इस गांव में पुलिस की लगातार आवाजाही से गांव वाले कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. इधर, घटना को लेकर मृतक गौरव कुमार सिंह के पिता अजय सिंह एवं मृतक नवीन कुमार सिंह के पिता ने तपेश्वर सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 22 लोगों को नामजद व अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें