सरायरंजन : थाना परिसर में रविवार को बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की. अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने व्यवसायियों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि जिनके दुकान पर कैमरा लगा है उन कैमरा को ठीक करवा ले. बैठक में सरायरंजन के वार्ड पार्षद टिंकू कुमार ने दो सीसीटीवी कैमरा को सरायरंजन चौक एवं नरघोघी गांव स्थित इंजीनियरिंग कालेज के निकट लगाने का प्रस्ताव दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध लोग दिखाई दे तो तुरंत सुचित करें. वैसे लोगों पर विशेष रूप से ध्यान रखें. खासकर स्वर्ण व्यवसायों को सावधान रहने की सलाह दी. बैठक में परमानंद साह, मनोज साह, संजय कुमार,गुरूदयाल साह, किशनलाल साह, रामभजन साह, रौशन कुमार साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है