18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑब्जेक्टिव प्रश्न के हल के चक्कर में लेट पहुंच रहे केंद्र पर परीक्षार्थी

जिले के 77 केंद्र पर मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

समस्तीपुर: जिले के 77 केंद्र पर मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. जारी शिड्यूल के मुताबिक पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स की परीक्षा ली गयी. परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहा और परीक्षा उनकी अच्छी गई है. हालांकि, कुछ परीक्षार्थियों को समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थियों ने यही बताया कि उन्हें 80 अंक से अधिक इस पेपर में आएंगे. परीक्षार्थी रमण कुमार ने कहा कि परीक्षा उनकी अच्छी गई है और प्रश्न काफी आसान था. उन्होंने सभी सवालों का उत्तर लिखा है और उन्हें विश्वास है कि इस परीक्षा में 90 अंक से अधिक जरूर आएंगे. 100 अंकों की गणित विषय की परीक्षा में 50 अंक ऑब्जेक्टिव के थे. ऑब्जेक्टिव के सभी सवाल आसान रहे.

दोनों पालियों में 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

परीक्षार्थी नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है और 80 अंक से अधिक आ जाएंगे. प्रश्न पत्र अधिक कठिन नहीं था और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर भी उनकी तैयारी अच्छी है. इधर कुछ केंद्रों पर मंगलवार को भी परीक्षार्थी अंतिम समय पर केंद्र के प्रवेश द्वार पर पहुंचे. शहर के समस्तीपुर कॉलेज प्रवेश द्वार से बाहर कुछ ही दूरी पर अभिभावक मोबाइल पर ऑब्जेक्टिव आने का इंतजार करते दिखे. वही कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न के हल के चक्कर में परीक्षार्थी केंद्र पर देर से पहुंच रहे है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रथम पाली में 224 व दूसरी पाली में 175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में बोर्ड द्वारा आवंटित 23226 के विरूद्ध 23002 व दूसरी पाली में 10405 के विरूद्ध 10230 सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें