समस्तीपुर : राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर में नये वाशिंगपिट का निर्माण की स्थिति का मुद्दा उठाया. नये वाशिंग पिट निर्माण के बाद लंबी दूरी की ट्रेन चले. समस्तीपुर से नयी दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाने के लिए कई बार प्रस्ताव दिया जा चुका है, इस पर क्या निर्णय लिया गया. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेन समस्तीपुर से चलाने का प्रस्ताव लेने को कहा. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने के साथ-साथ अतिक्रमणमुक्त कराने को कहा. 18105/18106 जयनगर से राउरकेला जानेवाली ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चलती है. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को प्रत्येक दिन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही. कैंसर मरीज और रेल यात्रियों के हित को देखते हुए 01043/01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन जिसे बंद कर दिया गया है, उसे पुनः नियमित रूप से चलाने की बात कही.
जयनगर से गया के लिए एक ट्रेन चलाने की आवश्यकता
मिथिलांचल के लोगों को पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गया जाना पड़ता है. गया जाने के क्रम में कई ट्रेन बदलनी पड़ती है. अतः जयनगर से गया के लिए एक ट्रेन चलाने की आवश्यकता है. समस्तीपुर का एक मात्र वर्कशॉप (कारखाना) जिससे हजारों लोगों का परिवार चलता है. जानकारी मिली है कि 80% कार्य निजी कंपनी से कराया जा रहा है. यदि कार्य निजी कंपनी के द्वारा करायी जा रही है, तो उसे अविलंब रोकने को कहा. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम (जननायक एक्सप्रेस) पर चलने वाली ट्रेन के कोच को एलएचबी रैंक में परिवर्तित कर चलाई जाये. श्री ठाकुर ने समस्तीपुर रेल मंडल का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के बावजूद भी अधिकतर ट्रेनों में पहले से आवंटित कोटा को घटा दिया गया है या हाजीपुर मुख्यालय ले जाया गया है. समस्तीपुर मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में कोटा की संख्या शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी में बढ़ाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है