समस्तीपुर : संयुक्त किसान-मजदूर ट्रेड यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को किसान-मजदूरों ने स्टेशन चौक से विशाल चेतावनी मार्च निकाला. बाजार भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. शहर के स्टेशन चौक पर झंडे, बैनर लेकर जुलूस निकाला. सभा का भी आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान महासभा के महावीर पोद्दार, किसान कौंसिल के सत्यनारायण सिंह तथा खेत मजदूर यूनियन के अनिल प्रसाद ने संयुक्त रूप से की.वक्ताओं ने किसानों के फसल खरीद पर एमएसपी लागू करने, किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों की जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण करने पर रोक लगाने, खाद कालाबाजारी पर रोक लगाने, जमीन सर्वे में व्याप्त धांधली पर रोक लगाने, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, ठेका प्रथा समाप्त करने, 4 श्रम कोड वापस लेने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रुपये मजदूरी देने, बिजली का निजीकरण बंद करने, स्मार्ट मीटर पर लगाने, सभी 95 लाख सर्वे कृत परिवारों को लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रुपये देने, सभी 95 लाख परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र देने की मांग की. राष्ट्रपति के नाम 20 सूत्री मांगपत्र संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपकर तत्काल कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की. सभा को भोला प्रसाद दिवाकर, रामचंद्र महतो, रघुनाथ राय, रामप्रकाश यादव, सिया यादव, दिनेश पासवान, अवधेश मिश्र, रामाश्रय महतो, उमेश कुमार, ललन कुमार, जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार राय, उपेंद्र राय, जयंत कुमार, दिलीप राय, प्रभात रंजन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर कुमार देव, रामचंद्र पासवान, रामयतन सिंह राकेश, मो सईद, राजेंद्र रजक, गजेंद्र चौधरी, प्रयागचंद मुखिया, पूनम देवी, सीता सिन्हा, समेत अन्य दर्जनों किसान- मजदूर- ट्रेड यूनियन नेताओं ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है