25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 25 फरवरी तक होगी मैट्रिक परीक्षा, बनाये गये 78 केंद्र

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के निमित्त विधि व्यवस्था संबंधित बैठक हुई.

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के निमित्त विधि व्यवस्था संबंधित बैठक हुई. विदित हो की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए समस्तीपुर अनुमंडल में 35 परीक्षा केंद्र, रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत 21 परीक्षा केंद्र, दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्र व पटोरी अनुमंडल में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पूरे जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी, 2025 से 25 फरवरी, 2025 तक निर्धारित है. इंटरमीडिएट एग्जाम से इतर कुल 18 नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनके केंद्राधीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पूर्व में ही परीक्षा से संबंधित बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं. बुधवार की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को इंटरमीडिएट परीक्षा की भांति इस परीक्षा में भी शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने ,परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करने व यातायात प्रबंधन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा की भांति सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शशिकांत पासवान,जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम सहित विभिन्न पदाधिकारीगण एवं प्रति नियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक समाहरणालय सभा कक्ष में मौजूद थे. जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें