विद्यापतिनगर : निर्माणाधीन हाजीपुर बछवाड़ा एनएच 122 बी पर हरपुर बोचहा चौक के निकट बुधवार की सुबह दुग्ध टैंकर की ठोकर से पशुपालक किसान की मौके पर मौत हो गयी. मृतक दुग्ध उत्पादक किसान की पहचान स्थानीय वार्ड पांच निवासी स्व. बांके राय के पुत्र रामानंद राय (65) के रूप में हुई. वह सुबह के समय गाय का दूध निकाल कर अन्य दिनों की भांति बिक्री के लिए हरपुर बोचहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति जा रहे थे. दूध से भरे केन के साथ साइकिल से जा रहे किसान को विपरीत दिशा से आने वाली दुग्ध टैंकर ने ठोकर मार दी. इससे किसान दूर बीच सड़क पर जा गिरे. गंभीर जख्म के कारण दूध उत्पादक की मौके पर मौत हो गयी. घटना को लेकर टैंकर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. घटना के आक्रोश में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच को घटना स्थल पर बांस-बल्ले से जाम कर दिया. इससे छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें सड़क पर घंटों खड़ी रही. आक्रोशित आरोपित चालक को गिरफ्तार करने व मृतक को मुआवजा देने की मांग करने की जिद पर अड़े रहे. जानकारी पर पहुंचे एसएचओ फिरोज आलम काफी मशक्कत बाद लोगों के आक्रोश को शांत करने में सफल हो पाये. वहीं, आरोपित वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर आखिरकार पांच घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. बताया कि दुर्घटना वाले दुग्ध टैंकर को जब्त कर लिया गया है. मृतक के पक्ष से आवेदन के आधार पर वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज की जायेगी. बताते चलें कि मृतक पशुपालन कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है