17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी शिक्षक का दर्पण : जिलाधिकारी

शिक्षक दिवस पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर . शिक्षक दिवस पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की. कार्यक्रम में जिला स्तर पर शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए नवाचारों एवं बेहतरीन प्रयासों के लिए शिक्षकों एवं प्राधानाध्यापकों को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों द्वारा आगामी तीन वर्षों में मेरे विद्यालय के लिए मेरे दृष्टिकोण विषय पर चर्चा के साथ हुई, जहां सभी शिक्षकों ने जिलाधिकारी के सामने अपने-अपने विद्यालयों के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया. जहां कुछ शिक्षकों ने स्कूलों में खुशी की कक्षाएं शुरू करने और बाल संसद में सुधार की बात कही, वहीं अन्य ने शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार और न्यूनतम सीखने के स्तर को बढ़ाने की बात कही. शिक्षिका डॉली मिश्रा ने लड़कियों के स्कूल ड्रॉप-आउट के अनुपात में सुधार लाने और छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की बात कही; इसी तरह शारीरिक शिक्षा शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने समस्तीपुर जिले से अधिक से अधिक छात्रों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व के लिए प्रेरित करने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षक अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं जैसे रचनात्मक शिक्षा में सुधार, उपस्थिति में सुधार, स्वास्थ्य में सुधार, सार्वजनिक भाषण कौशल विकसित करना और स्कूलों में रचनात्मक शिक्षण तकनीक विकसित करना. जिलाधिकारी ने शिक्षकों की सारी बातें धैर्यपूर्वक सुनी. सभी शिक्षकों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया. जिला अधिकारी ने सीमित संसाधनों में प्रभावशाली कार्य करने वाले शिक्षकों की सराहना की. उन्होंने सभी शिक्षकों को सलाह दी कि यदि उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम तुरंत नहीं मिल रहा है तो भी निराश नहीं हों, बल्कि धैर्य रखें. जिलाधिकारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि विद्यार्थी शिक्षक का दर्पण होते हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि शिक्षक उनमें अच्छी आदतें डालें ताकि वे भविष्य में सफल हो सकें. इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों की क्षमता को पहचानने तथा उन्हें अच्छी दिशा देने में मदद करने के लिए भी शिक्षकों की सराहना की. अंत में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी, जिसमें शिक्षकों की सराहना की जा सके. अंत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा अभियान) ने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,शिक्षा विभाग की पूरी टीम तथा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का अंत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें