16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

mukhiya kee hatya : बनवीरा के मुखिया की हत्या पर मुखिया संघ ने जताया आक्रोश

Mukhiya Sangh's anger over murder of Mukhiya प्रखंड मुख्यालय पंचायत समिति के सभागार में शनिवार को मुखिया संघ के सदस्यों की आपातकालीन बैठक हुई.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय पंचायत समिति के सभागार में शनिवार को मुखिया संघ के सदस्यों की आपातकालीन बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि मनोज प्रसाद सुनील ने की. इस दौरान सदस्यों ने मोरवा प्रखंड के मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या किये जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, सदस्यों ने सरकार से अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही, मृतक मुखिया के आश्रितों को सुरक्षा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग की. इस क्रम में सदस्यों सरकार से सभी मुखिया के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की. अन्यथा संघ की ओर से बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने की बाध्यता होगी. अंत में मृतक मुखिया की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रहकर परम पिता से प्रार्थना की गई. इस मौके पर मुखिया सुरेंद्र राय, वकील पासवान, अनिल पासवान, सरोज सिंह, पूर्व मुखिया वीरचन्द्र राय, प्रभात रंजन यादव, अमरनाथ राय, नागेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, रंजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें