21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी दुकानदार हत्या मामले में एक शातिर गिरफ्तार

कबाड़ी दुकानदार बेचू सेठ की गोली मारकर हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर . मगरदहीघाट नीमगली मोहल्ला में वार्ड 24 में 18 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों के द्बारा कबाड़ी दुकानदार बेचू सेठ की गोली मारकर हत्या मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. पकड़े गये आरोपित की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक निवासी सुनील महतो के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि 18 सितंबर को बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने कबाड़ी दुकानदार बेचू सेठ को घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से एक दिन पूर्व मृतक के परिवार के बच्चों का नीमगली मुहल्ला में एक फूल दुकानदार के साथ झगड़ा और मारपीट हुआ था. इसके बाद मृतक के परिवार के लोगों ने फूल माला की दुकान पर जाकर दुकान के कर्मी विशाल कुमार के साथ मारपीट की थी. विशाल को काफी चोट लगी. वह प्रतिशोघ की भावना में जल रहा था. उसने अपने दोस्त राकेश उर्फ महाकाल के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए खौफनाक षड़यंत्र रचा. 18 सितंबर को घटना के वक्त जब बेचू सेठ अपने घर में थे. उस वक्त विशाल, राकेश उर्फ महाकाल और सन्नी अपने सहयोगियों के साथ बाइक से वहां पहुंचा. विशाल अपनी पहचान छिपाने के लिए पहले ही बाइक से उतर गया था. राकेश उर्फ महाकाल बैजू के घर पहुंचा और उसे आवाज देकर दरवाजे पर बुलाया. करीब दस से पंद्रह मिनट दोनों में बातचीत हुई. इसी दौरान राकेश उर्फ महाकाल ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर बैजू के सीने में गोली मार दी. वारदात के बाद बाइक चलाकर तेजी से बाइपास बांध की ओर भाग निकले. एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की गतिविधि रिकार्ड है. इसके आधार पर घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान उजागर हुई. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त कपड़ा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों की पहचान बताया है. उसने बताया कि घटना के वक्त वह बदमाशों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था. एएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. जल्द ही बदमाशें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के त्वरित खुलासा के लिए पुलिस टीम के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अमर कुमार, प्रवीण कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे. इधर, इस घटना के संबंध में मृतक के भाई मोहन सेठ ने पुलिस को एक आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उक्त तीनों आरोपित समेत सोलह लोगों को नामजद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें