समस्तीपुर. नगर थानाक्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स (आभूषण दुकान) में करोड़ों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व नकद डकैती करने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस को एक और अहम सुराग मिली है. पुलिस ने घटनास्थल से थोड़े ही दूर पर लावारिस स्थिति में एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है. इसके आधार पर अपराधियों की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है, हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की गयी है. फिलहाल अनुसंधान प्रभावित होने के चलते पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो बरामद बाइक की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि बरामद बाइक सीमावर्ती वैशाली जिला के केशोर इलाके की है, जो एक महिला के नाम से है. कुछ दिन पूर्व उस बाइक की चोरी हो गयी थी. मामले में महिला ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने उक्त वाहन मालिक से पूछताछ की. इधर, लूटकांड के जांच में जुटे अधिकारियों ने पहले सीसीटीवी फुटेज से जिन बदमाशों को चिह्नित किया था. वह भी सीमावर्ती वैशाली जिले के हैं. इससे करीब करीब स्पष्ट हो चुका है कि वैशाली जिला के ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ अपराधियों की पहचान हो गई. लेकिन, अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. घटना के बाद से ही बदमाश लूट का सामान लेकर भूमिगत हैं और पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश बना रही है. इस क्रम में जिला पुलिस की डीआइयू, एसआइटी व पटना एसटीएफ की टीम ने अपराधियों की तलाश में सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर, महिसौर, जंदाहा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्ध को उठाया. उनसे पूछताछ की जा रही है. समस्तीपुर सहित सीमावर्ती जिला में करीब 15 पुलिस थानों की पुलिस और एसटीएफ अपराधियों की तलाश में है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है